Purnea Airport News: पूर्णिया एयरपोर्ट के निर्माण कार्यों का समीक्षा के दौरान सर्वप्रथम जिला पदाधिकारी द्वारा उप मुख्यमंत्री सहित अन्य मंत्री और अफसरों को पूर्णिया एयरपोर्ट के नवनिर्मित टर्मिनल बिल्डिंग के निर्माण कार्यों को दिखाया। निरीक्षण के समय उप मुख्य सचिव ने कई दिशा निदेश दिये।
निरीक्षण के पश्चात एयरपोर्ट निर्माण की बैठक के दौरान उप मुख्यमंत्री द्वारा एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया के प्रतिनिधि को एयरपोर्ट टर्मिनल बिल्डिंग के सभी कार्यों को अचूक रूप से 05 सितंबर पूर्णिया तक पूर्ण करा लेने का निदेश दिया गया। इसके पश्चात पूर्णिया एयरपोर्ट के पावर सब स्टेशन के प्रगति की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान कार्यपालक अभियंता, विद्युत आपूर्ति प्रमंडल पूर्णिया पश्चिमी को पावर सब स्टेशन को एवं अन्य विद्युत संबंधी कार्यों को अविलंब पूरा करने का निर्देश दिया गया।
Purnea Airport: उप मुख्यमंत्री द्वारा पूर्णिया एयरपोर्ट के चहारदीवारी निर्माण कार्य की समीक्षा की गई

समीक्षा के दौरान उप मुख्यमंत्री बिहार के द्वारा पूर्णिया एयरपोर्ट के चहारदीवारी निर्माण कार्य की समीक्षा की गई। पूर्णिया एयरपोर्ट के निर्माण कार्य को लगभग पूर्ण पाया गया। कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण विभाग पूर्णिया को चहारदीवारी का निर्माण कार्य अविलंब पूर्ण करते हुए चहारदीवारी के ऊपर कंटीले कॉन्सर्टिना वायर लगाने कार्य पूर्ण करने का निदेश दिया गया। पूर्णिया एयरपोर्ट को जोड़ने वाली सड़कों के निर्माण कार्य की समीक्षा के दौरान कार्यपालक अभियंता, पथ निर्माण विभाग पूर्णिया को मुख्य सड़क से एयरपोर्ट को जोड़ने वाली सड़क का निर्माण कार्य अविलंब पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग पूर्णिया को पूर्णिया एयरपोर्ट के तरफ आने वाले सभी सड़कों के निर्माण कार्य को पूरा करने का निदेश दिया गया।
Purnea Airport News: उप मुख्यमंत्री ने दिया फाइनल डेड्लाइन

बैठक के दौरान उप मुख्यमंत्री बिहार के द्वारा सभी विभागों को आपसी समन्वय से 5 सितंबर तक पूर्णिया एयरपोर्ट से विमानों के परिचालन प्रारंभ करने हेतु सभी लंबित कार्यों को पूर्ण करने का निदेश दिया गया। पूर्णिया एयरपोर्ट से विमान संचालन प्रारंभ करने हेतु विमान संचालन कंपनी से इकरारनामा करने एवं चिन्हित स्थलों का हैंडओवर की प्रक्रिया अविलंब पूर्ण करने का निदेश दिया गया।
उप मुख्यमंत्री के द्वारा निर्देश दिया गया कि पूर्णिया एयरपोर्ट से विमान संचालन के पूर्णियावासियों को सपनों को पूरा करने में किसी भी प्रकार की शिथिलता स्वीकार्य नहीं है। बैठक के दौरान पूर्णिया एयरपोर्ट के भू अर्जन के संबंध में संबंध में पूछे जाने पर जिला भू अर्जन पदाधिकारी पूर्णिया के द्वारा बताया गया कि पूर्णिया एयरपोर्ट के निर्माण हेतु दो चरणों के कुल 67.18 एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया गया है। अधिग्रहित भूमि पर पूर्णिया एयरपोर्ट के आधारभूत संरचनाओं का निर्माण कार्य किया जा रहा है।

बैठक के दौरान जिला पदाधिकारी ने उप मुख्यमंत्री को बताया कि पूर्णिया एयरपोर्ट के निर्माण कार्यों का लगातार निरीक्षण कर गुणवत्तापूर्ण तरीके एवं समयबद्ध तरीके से पूर्ण कराया जा रहा है। बैठक के दौरान एयरपोर्ट की सुरक्षा हेतु सभी आवश्यक तैयारी करने हेतु पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिया गया। उप मुख्यमंत्री ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को प्रधानमंत्री के संभावित पूर्णिया एयरपोर्ट भ्रमण एवं उदघाटन के आलोक में सभी तैयारियों को अचूक रूप से 10 सितंबर तक पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।
Purnea Airport के समीक्षा बैठक में कौन कौन थे सम्बलित
इस समीक्षा बैठक में बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, केंद्रीय मत्स्य पालन मंत्री ललन सिंह, पशु पालन एवं डेयरी विभाग के मंत्री राजीव रंजन सिंह , खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेसी सिंह, जदयू के राज्यसभा सांसद संजय झा, अपर मुख्य सचिव सह विकास आयुक्त बिहार प्रत्यय अमृत,अपर मुख्य सचिव मंत्रिमंडल सचिवालय श्री एस सिद्धार्थ, आयुक्त पूर्णिया प्रमंडल राजेश कुमार, श्री निलेश देवरे विशेष सचिव, मंत्री मंडल सचिवालय बिहार, विनय कुमार, पुलिस महानिरीक्षक, जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार, एसपी स्वीटी सहरावत, एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया के प्रतिनिधियों के साथ पूर्णिया एयरपोर्ट के निर्माण की प्रगति की समीक्षा की गई।