Allen Purnea: पूर्णियां में एलन कोटा ने दिया दस्तक, अब डॉक्टर बनने का सपना होगा साकार

Allen Purnea: कैरियर सिटी कोटा के सबसे बड़े एलन कैरियर इंस्टीट्यूट का ब्रांच पूर्णियां में भी खुल गया। होटल मेफेयर में आयोजित उद्घाटन समारोह में इसकी घोषणा की गई। देश में मेडिकल व इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं के साथ-साथ साइंस ओलंपियाड की तैयारियों के लिए ख्याति प्राप्त कोटा के एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट की पूर्णिया में शुरुआत से स्थानीय अभिभावकों व विद्यार्थियों में उत्साह है।

Allen Purnea में जनवरी से क्लास होगा प्रारंभ

Allen Purnea

इस घोषणा के साथ ही एलन पूर्णिया में वर्ष 2026-27 से मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट-यूजी एवं कक्षा 6 से 10 (जूनियर डिवीजन) नेशनल व इंटरनेशनल ओलंपियाड कोर्सेज के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। कक्षाएं जनवरी माह से शुरू होंगी। पूर्णिया में लाइन बाजार काली मंदिर मार्ग पर तनिष्क ज्वैलरी के ऊपर फर्स्ट फ्लोर पर एडमिशन ऑफिस बनाया गया है। जबकि क्लासरूम कैम्पस लाइन बाजार में ही ग्लोबल डाइग्नोस्टिक के सामने वर्मा आरकेड में होगा। यहां जनवरी माह से कक्षाएं शुरू होंगी।

Allen Purnea:20 नवंबर से बोर्ड मास्टर स्ट्रोक प्रोग्राम की शुरुआत

इसके अलावा एलन द्वारा 10वीं बोर्ड परीक्षां की तैयारी के लिए बोर्ड मास्टर स्ट्रोक प्रोग्राम की शुरुआत की जा रही है जो कि 20 नवंबर से प्रारंभ होगा। कोर्स की अवधि 80 दिन होगी। उद्घाटन समारोह में जोनल हैड एवं वाइस प्रेसिडेंट डॉ.विपिन योगी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे।

इसके साथ ही जेईई डिवीजन के जोनल हेड कपिल बिरथरे, नीट डिवीजन के जोनल हेड हेमंत योगी, जूनियर डिवीजन के जोनल हेड विशाल केजरीवाल, एलन पटना के सेंटर हेड चेतन शर्मा एवं एलन कोटा के एक्सपर्ट फैकल्टीज एवं अधिकारी मौजूद रहे। समारोह में स्टूडेंट्स व पेरेन्ट्स की मौजूदगी में पोस्टर का विमोचन किया गया।

इस मौके पर शहर के प्रमुख शिक्षाविद एवं एलन कोटा से पूर्व में पढ़ चुके पूर्णिया मेडिकल कॉलेज में अध्ययनरत विद्यार्थी शामिल हुए। उन्होनें एलन के बारे में अपने अनुभव साझा किए। डॉ. विपिन योगी ने बताया कि अब पूर्णिया के स्टूडेंट्स को अपने सपने पूरे करने के लिए किसी दूसरे शहर जाने की जरूरत नहीं होगी। बिहार के सौ से ज्यादा विद्यार्थियों को आईआईटी सहित बिहार के मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन मिल चुका है। वर्तमान में 13 हजार से ज्यादा विद्यार्थी एलन पटना में अध्ययनरत हैं।

Allen Purnea: सोमेन्द्र झा होंगे एलन पूर्णिया का सेंटर हेड

सोमेन्द्र झा जो कि पिछले 22 वर्षों से एलन में बॉयोलॉजी पढ़ा रहे हैं और उनके पढ़ाए हुए सैंकड़ों स्टूडेंट्स टॉप 100 में रैंक हासिल कर चुके हैं। उनको एलन पूर्णिया का सेंटर हेड बनाया गया है। यहां कोटा की एक्सपर्ट फैकल्टीज के द्वारा ही अध्यापन कार्य होगा।

Allen Purnea में अड्मिशन कैसे ले (Allen Purnea Admission Process)

एलन में प्रवेश के इच्छुक स्टूडेंट्स एलन स्पार्क एग्जाम में शामिल होकर एलन फीस में 90 प्रतिशत तक की स्कॉलरशिप प्राप्त कर सकते हैं। यह परीक्षा आगामी 9 व 12 नवंबर को आयोजित होगी। इसके लिए रजिस्ट्रेशन जारी है। स्टूडेंट https://www.allen.ac.in/purnea/ एवं 7799790241 पर संपर्क कर परीक्षा के बारे में ज्यादा जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

तुषार रंजन पूर्णिया और आसपास के जिलों की स्थानीय खबरों को कवर करते हैं। उनका उद्देश्य है कि ज़मीनी स्तर की सच्ची और ताज़ा जानकारी पाठकों तक सरल हिंदी में पहुँचे।

Leave a Comment