Purnea: स्कूल चलें हम अभियान एवं आईसीडीएस को देंगे बढ़ावा – डीएम

जिला पदाधिकारी श्री कुन्दन कुमार की अध्यक्षता में संबंधित विभागीय पदाधिकारियों के साथ *स्कूल चलें हम* अभियान एवं आईसीडीएस से संबंधित योजनाओं की समीक्षा बैठक का आयोजन समाहरणालय सभाकक्ष में आहूत की गई।

पूर्व बैठक में दिए गए दिशा निर्देशों के अनुपालन को लेकर विभाग वार गहन समीक्षा की गई।

जिलाधिकारी महोदय द्वारा जिला प्रोग्राम पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि आपस में समन्वय बनाकर “स्कूल चले हम” अभियान के तहत ग्रीष्मावकाश समाप्त होने के उपरांत समय एवं तिथि का निर्धारण कर वैलकमिंग माहौल में आंगनबाड़ी के चिन्हित बच्चों का शत-प्रतिशत नामांकन स्कूल में कराना सुनिश्चित करें।

जिला पदाधिकारी महोदय ने कहा कि एक एक बच्चें काफी कीमती हैं। इनके भविष्य को सँवारना हम सभी का दायित्व है। कोई भी बचा नामांकन से वंचित नहीं रहे। इसका पूरा पूरा ध्यान देने का निर्देश दिया गया।

समीक्षा के दौरान डीपीओ आईसीडीएस द्वारा बताया गया कि जिले में संचालित कुल आंगनबाड़ी केंद्रों की संख्या 3433 है।

आईसीडीएस एवं अन्य योजनाओं एवं विभागों के अभिशरण से निर्मित आंगनबाड़ी केंद्र भवनों की संख्या 1155 है। अर्द्ध निर्मित आंगनबाड़ी केन्द्र भवनों की संख्या 356 है।

भवनहीन एवं किराए के भवन में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों की संख्या 2278 है।

सभी योजनाओं को मिलाकर कुल 57 आंगनबाड़ी केंद्र भवन निर्माण हेतु संबंधित अंचलाधिकारी से एनओसी प्राप्त हुआ है।

डीपीओ आईसीडीएस को निर्देश दिया गया कि नियमित रूप से आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन सुनिश्चित करें तथा मीनू के अनुसार बच्चों के लिए पौष्टिक आहार की व्यवस्था सुनिश्चित करें।

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना की समीक्षा के दौरान डीपीओ आईसीडीएस द्वारा बताया गया कि सभी प्रखंडों से कुल 3433 आवेदन प्राप्त है। जिसमें से 975 आवेदनों का निष्पादन किया गया है।

इसे गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी द्वारा सभी संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के लंबित आवेदनों का निष्पादन प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित करें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top