विगत दिनों पटना में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सामान्य टीबी रोगियों को शत प्रतिशत ठीक कराने को लेकर पूर्णिया को राज्य में पहला स्थान मिलने के बाद प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया है। वहीं भारत सरकार द्वारा भी कांस्य पदक से नवाजा गया है। जिसमें प्रशस्ति पत्र एवं दो लाख रुपए से सम्मानित किया जा चुका है।
जिलाधिकारी श्री कुन्दन कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम (एनटीईपी) की शत प्रतिशत सफलता के लिए जिले में “टीबी हारेगा, देश जीतेगा” अभियान चलाया जा रहा है।
क्योंकि टीबी मुक्त अभियान के तहत आगामी वर्ष 2025 तक देश को टीबी मुक्त बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया है।जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में शत प्रतिशत स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों की भूमिका काफ़ी महत्वपूर्ण होता है। जिसको लेकर पंचायत मुक्त टीबी अभियान चलाया जा रहा है।
सिविल सर्जन डॉ अभय प्रकाश चौधरी ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा जिलों के पंचायतों को टीबी मुक्त अभियान के शुभारंभ के बाद जिला स्तर पर कवायद तेज कर दी गई है। क्योंकि अब राज्य सरकार ने पंचायतों को टीबी मुक्त करने का निर्णय लिया है।
जिसके तहत प्रभावित पंचायतों का चयन किया जाएगा। चिह्नित पंचायतों में प्रति एक हजार जनसंख्या पर 50 संभावित मरीजों की खोज की जाएगी। मरीज मिलने के बाद उस पंचायत में जन जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। वहीं प्रति एक हजार की आबादी पर दो अथवा इससे कम मरीज मिलने की स्थिति में उक्त पंचायत को टीबी मुक्त घोषित किया जाएगा। जिसके लिए पंचायत से लेकर जिला स्तर की टीम समीक्षा करने के बाद ही सत्यापित करेगी।