मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि लोकसभा 18वीं लोकसभा चुनाव सात चरणों में होगा। चुनाव का पर्व देश का गर्व स्लोगन के साथ वोट.डाले जाएंगे। दूसरे चरण में कटिहार, किशनगंज, भागलपुर, बांका के साथ साथ पूर्णियां लोकसभा सीट पर 26 अप्रैल को लोकसभा चुनाव होगा।
इसके साथ ही चुनावी आदर्श आचार संहिता लागू हो गई। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने समाहरणालय के प्रज्ञान सभागार में प्रेसवार्ता करते हुए बताया कि स्वच्छ निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से चुनाव कराया जाएगा।
पूर्णियां में प्रत्याशी 28 मार्च से नामांकन दाखिल करेंगे जबकि 4 अप्रैल को नामांकन की अंतिम तारीख है। प्रत्याशी 8 अप्रैल तक नाम वापस ले सकते ह़ै। जबकि 26 अप्रैल को मतदान होगा।
कुल 2200 मतदान केंद्रों पर वोट डाले जाएंगे। 18 लाख से ज्यादा वोटर अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। इसमें 11 लाख 39 हजार 537 पुरुष और 10 लाख 64 हजार 137 महिला वोटर हैं। पूर्णियां सदर में कुल 327 बूथ बनाया गया है। सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक ही ध्वनि विस्तारक यंत्र का इस्तेमाल कर सकेंगे। नामांकन के दिन निर्वाचन पदाधिकारी के चैंबर के 100 मीटर की परिधि में केवल तीन वाहन ही अंदर आ सकता है। लोकसभा चुनाव को लेकर कुल 23 कोषांगों का गठन किया गया है।