Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Purnea News : सुपर ग्रिड का होगा निर्माण, उपभोक्ताओं को लो वोल्टेज और वोल्टेज फ्लक्चुएशन से मिलेगा निजात

श्री कुन्दन कुमार भा०प्र०से० जिला पदाधिकारी पूर्णिया के द्वारा अधीक्षण अभियंता, इलेक्ट्रिक ट्रांसमिशन पूर्णिया के साथ पूर्णिया जिले के विद्युत से संबंधित आधारभूत संरचनाओं के निर्माण की समीक्षा की गई।

जिला पदाधिकारी द्वारा पूर्णिया जिले के विद्युत खपत के बढ़ने आलोक में विद्युत ट्रांसमिशन तथा आपूर्ति संबंधित आधारभूत संरचनाओं को बढ़ाने का निर्देश दिया गया।

जिला पदाधिकारी ने अधीक्षण अभियंता, इलेक्ट्रिक ट्रांसमिशन के साथ पूर्णिया जिले के विद्युत से संबंधित आधारभूत संरचनाओं के निर्माण की समीक्षा की। डीएम ने पूर्णिया जिले के विद्युत खपत के बढ़ने के आलोक में विद्युत ट्रांसमिशन तथा आपूर्ति संबंधित आधारभूत संरचनाओं को बढ़ाने का निर्देश दिया। इसी क्रम में जिला कार्यपालक अभियंता, ट्रांसमिशन पूर्णिया के द्वारा बताया गया कि पूर्णिया जिले में 220/132/33केवी का सुपर ग्रिड बनाने हेतु प्रस्ताव तैयार कर विभाग को उपलब्ध करा दिया गया है।

220/132/33केवी के नए सुपर ग्रिड के निर्माण हो जाने से पूर्णिया जिले के उपभोक्ताओं को लो वोल्टेज तथा वोल्टेज फ्लक्चुएशन से राहत मिलेगी। नए सुपर ग्रिड के निर्माण होने से पूर्णिया जिले के उपभोक्ताओं को निर्बाध विद्युत आपूर्ति का भी लाभ मिलेगा। पूर्णिया जिले को वर्तमान में खगड़िया सुपर ग्रिड तथा केंद्र सरकार के पूर्णिया ग्रिड से विद्युत आपूर्ति हो रही है। नए प्रस्तावित सुपर ग्रिड का निर्माण राज्य सरकार के द्वारा कराया जाएगा । इसके बन जाने से पूर्णिया की अन्य विद्युत ग्रिड पर निर्भरता समाप्त हो जाएगी।

डीएम ने बताया कि पूर्णिया जिले में लगातार नए उद्योगों की स्थापना स्टार्टअप पूर्णिया तथा अन्य इनिशिएटिव के द्वारा कराया जा रहा है साथ ही पूर्णिया एयरपोर्ट के निर्माण से भी पूर्णिया जिले के विकास में उत्तरोत्तर वृद्धि होगी जिससे विद्युत आपूर्ति की मांग बढ़ेगी। नए सुपर ग्रिड के निर्माण होने से पूर्णिया की भविष्य की विद्युत आपूर्ति की आवश्यकताओं को पूर्ण किया जा सकेगा।

पूर्णिया में 220/132/33केवी के सुपर ग्रिड का निर्माण लगभग 20 एकड़ भूमि में किया जाएगा। इस हेतु भूमि का चयन कर लिया गया है जिसे जल्द ही विभाग को सुपर ग्रिड के निर्माण हेतु उपलब्ध करा दिया जाएगा। जिला पदाधिकारी द्वारा अधीक्षण अभियंता, इलेक्ट्रिक ट्रांसमिशन पूर्णिया को सुपर ग्रिड के निर्माण हेतु सभी आवश्यक कार्रवाई प्राथमिकता के आधार पर करने का निर्देश दिया गया।

बैठक में उप विकास आयुक्त , अधीक्षण अभियंता, इलेक्ट्रिक ट्रांसमिशन निदेशक डीआरडीए सह विशेष कार्य पदाधिकारी जिला गोपनीय शाखा अनुमंडल पदाधिकारी सदर कार्यपालक अभियंता, विद्युत ट्रांसमिशन तथा अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

तुषार रंजन पूर्णिया और आसपास के जिलों की स्थानीय खबरों को कवर करते हैं। उनका उद्देश्य है कि ज़मीनी स्तर की सच्ची और ताज़ा जानकारी पाठकों तक सरल हिंदी में पहुँचे।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment