Start Up Purnea: डीएम कुंदन कुमार ने डीजीएम बियाडा शिव कुमार के साथ पूर्णिया में उद्योगों के स्थापना तथा प्लग एंड प्ले इन्फ्रास्ट्रक्चर से संबंधित समीक्षा बैठक किया। बैठक में सर्व प्रथम जिला पदाधिकारी द्वारा प्लग एंड प्ले के तहत चल रहे निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा की गई।
प्लग एंड प्ले (Plug & Play) में निर्माण में अपेक्षित प्रगति नहीं होने पर जिला पदाधिकारी द्वारा असंतोष जाहिर करते हुए संवेदक को चेतावनी दी गई तथा एक सप्ताह के अंदर लंबित कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया। जिला पदाधिकारी द्वारा संबंधित कार्यपालक अभियंता को कार्य के प्रगति का लगातार अनुश्रवण करने का निर्देश दिया।
समीक्षा के क्रम में जिला पदाधिकारी द्वारा डीजीएम बियाडा से स्टार्टअप पूर्णिया के तहत पूर्णिया में स्थापित हो रहे स्टार्टअप तथा उद्योगों को स्थापित करने हेतु सिंगल विंडो क्लियरेंस की समीक्षा की। जिला पदाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि पूर्णिया जिले को उद्योग केंद्र में विकसित करना है। इससे यहां के लोगों को रोजगार मिलेगा तथा स्थानीय किसानों को उनकी फसल का उचित मूल्य प्राप्त होगा। ऐसा होने से पूर्णिया के लिए हर तरह से ये विन विन की स्थिति होगी।
Start Up Purnea: डीजीएम बियाडा के मरंगा कार्यालय में उद्योगों के लिए सिंगल विंडो सिस्टम

जिला पदाधिकारी द्वारा डीजीएम बियाडा को बियाडा के मरंगा कार्यालय में उद्योगों के लिए सिंगल विंडो सिस्टम स्थापित करने का निर्देश दिया। जिला पदाधिकारी द्वारा उद्योगों से संबंधित सभी विभागों यथा विद्युत, पर्यावरण, श्रम संसाधन, अग्निशमन, इंडस्ट्री आदि से संबंधित पदाधिकारियों को निदेश दिया गया कि उनके विभाग से संबंधित सभी वांछित फॉर्मेट बियाडा स्थित सिंगल विंडो में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। डीएम ने कहा कि सिंगल विंडो का उद्देश्य स्टार्टअप तथा उद्योगों को आसानी से उद्योग स्थापित की सुविधा उपलब्ध कराई जा सके ।

Start Up Purnea: जिला पदाधिकारी द्वारा पूर्णिया में लगातार स्थापित हो रहे उद्योगों को लेकर सभी संबंधित पदाधिकारियों को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि पूर्णिया में उद्योगों की स्थापित करने वाले उद्यमियों को सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। डीजीएम बियाडा के द्वारा बताया गया कि पूर्णिया बियाडा में स्थित 277 एकड़ भूमि विभिन्न उद्योगों के स्थापना हेतु आवंटित कर दिया गया है।

जिला पदाधिकारी द्वारा डीजीएम को बताया कि पूर्णिया के स्थापित होने वाले उद्योगों को भूमि की कमी नहीं होने दी जाएगी तथा बियाडा हेतु अन्य भूमि चयनित करने की प्रक्रिया की जा रही है। डीएम ने इसी क्रम में फार्मले कंपनी के प्रतिनिधियों से भी बैठक कर उनके द्वारा पूर्णिया बियाडा में स्थित यूनिट में किए जा रहे उत्पादों की जानकारी प्राप्त की गई।

Start Up Purnea: फार्मले के प्रतिनिधियों द्वारा बताया गया कि पूर्णिया में मखाना आधारित मंचिंग उत्पाद तथा फ्लेवर्ड मखाना का उत्पादन का कार्य किया जा रहा है। जिला पदाधिकारी द्वारा फार्मले के प्रतिनिधियों को स्थानीय किसानों से अपनी जरूरत का यथा संभव सामग्री क्रय करने हेतु कहा गया। सभी संबंधित पदाधिकारियों को बताया गया कि उद्योगों की स्थापित करने का सही लक्ष्य तभी प्राप्त होगा जब स्थानीय लोग भी इसमें शामिल होकर लाभान्वित हो।

Start Up Purnea के बैठक में निदेशक डीआरडीए सह विशेष कार्य पदाधिकारी, अपर समाहर्ता, डीजीएम बियाडा पूर्णिया,अनुमंडल पदाधिकारी , फार्मले कंपनी के प्रतिनिधि, प्लग एंड प्ले के आवेदक, संबंधित अभियंता तथा अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।