Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Purnea: डीएम ने जीएमसीएच से अतिक्रमण हटाने का दिया निर्देश

स्वास्थ्य विभाग बिहार सरकार, पटना के निर्देशानुसार बिहार के सभी अस्पतालों एवं मेडिकल कॉलेजों को, प्रथम चरण में अस्पताल एवं मेडिकल कॉलेजों का आधारभूत संरचना एवं साफ-सफाई तथा सुरक्षा की व्यवस्था को सुदृढ़ करना एवं सुधार लाना है, जिसमे अपना पूर्णिया का GMCH भी शामिल है। इसी कड़ी में जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार की अध्यक्षता में परिवर्तन के तहत स्वास्थ्य विभाग पटना से आई तीन सदस्यीय टीम के साथ समीक्षा बैठक की गई।

इस बैठक में विशेष कार्य पदाधिकारी स्वास्थ्य विभाग बिहार शिशिर कुमार मिश्र, निदेशक प्रमुख स्वास्थ्य सेवाएं बिहार डॉ राकेश चंद्र सहाय वर्मा एवं संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे। अस्पताल एवं मेडिकल कॉलेज के अद्यतन स्थिति पर विस्तृत चर्चा की गई। निदेशक प्रमुख द्वारा बताया गया कि कालेज परिसर में अतिक्रमण है। कॉलेज परिसर के मुख्य द्वार पर हाई वोल्टेज तार एवं ट्रांसफार्मर को हटाने की आवश्यकता है। डीएम ने कॉलेज परिसर से अतिक्रमण हटाने के लिए अनुमंडल पदाधिकारी सदर और अंचलाधिकारी पूर्णिया पूर्व को निर्देश दिया। कॉलेज परिसर के मुख्य द्वार से हाई वोल्टेज तार पोल एवं ट्रांसफार्मर को शीघ्र स्थानांतरित करने का निर्देश संबंधित कार्यपालक अभियंता विद्युत को दिया गया। स्थानांतरण में पड़ने वाले खर्च शुल्क की राशि आपूर्ति करने का निर्देश मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य को दी गई।

जिला पदाधिकारी ने गर्मी की तीव्रता को देखते हुए हीट स्ट्रोक के मरीजों को समुचित चिकित्सा के लिए व्यवस्था लगातार बनाए रखने का निर्देश अधीक्षक, गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल पूर्णिया को दिया गया। जिलाधिकार ने कॉलेज परिसर के मुख्य प्रवेश द्वार पर स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी आदि के लिए विद्युत एलईडी डिस्प्ले बोर्ड लगाने का निर्देश बीएमएसआईसीएल के अभियंता को दिया गया। गर्वमेन्ट मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल पूर्णिया में उपस्थिति बायोमेट्रिक तथा फेस रिकाॅगनेशन द्वारा कराने का मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के अधीक्षक को निर्देश दिया पूर्णिया गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल जीएमसीएच निर्माण की स्थिति में है। जिसको पूर्ण करने में समय लगेगा। लेकिन जो संसाधन उपलब्ध है। इसमें ही बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं आम लोगों को समय पर सुलभ कराने का निर्देश अधीक्षक मेडिकल कॉलेज पूर्णिया को दिया गया ।

तुषार रंजन पूर्णिया और आसपास के जिलों की स्थानीय खबरों को कवर करते हैं। उनका उद्देश्य है कि ज़मीनी स्तर की सच्ची और ताज़ा जानकारी पाठकों तक सरल हिंदी में पहुँचे।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment