Purnea: ईज़ ऑफ डूइंग बिजनेस को दें बढ़ावा:- डीएम

श्री कुन्दन कुमार (भा0प्रा0से0) जिला पदाधिकारी पूर्णिया द्वारा क्षेत्र भ्रमण के दौरान मरंगा स्थित बियाडा बिहार औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकार कलस्टर कार्यालय मरंगा पूर्णिया का निरीक्षण किया गया।

सर्वप्रथम जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा बियाडा के पदाधिकारियों से बियाडा,मरंगा अंतर्गत स्थापित उद्योग संस्थानों की विस्तृत जानकारी प्राप्त की गई।

बैठक के दौरान बियाडा के पदाधिकारियों द्वारा बताया गया कि 102 उद्योग बियाडा,मरंगा परिसर अन्तर्गत कार्यरत हैं।परिसर का कुल क्षेत्रफल लगभग 251 एकड़ है।

जिलाधिकारी महोदय ने बियाडा के पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि टीम भावना से काम करें एवं नए और पुराने औद्योगिक संस्थानों को उद्योग स्थापित करने के लिए अवसर के साथ-साथ प्रोत्साहित करें।

जिलाधिकारी महोदय द्वारा बियाडा के पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि उस दिशा में कार्य करें कि पूर्णिया मॉडल इंडस्ट्रियल सेंटर के रूप में विकसित हो। पूर्णिया को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में कार्य करें। उन्होंने कहा कि लोगों को जॉब सीकर्स से जॉब क्रिएटर्स बनने के लिए प्रोत्साहित करें एवं उद्यमियों के लिए फेवरेबल वातावरण बनाए।

उन्होंने कहा कि सर्वप्रथम हमें ऑपोर्च्यूनिटी एनालिसिस कर किन चीज़ों का पूर्णिया जिला में पोटेंशियल है उसको चिन्हित कर उसके उत्पादन एवं प्रोसेसिंग को बढ़ावा देना है।साथ ही इसपर विशेष ध्यान देना है कि पूर्णिया जिला अन्तर्गत उद्योगों में इस्तेमाल हो रहे कच्चे माल की पूर्ति पूर्णिया जिला से ही हो, तभी हम आत्मनिर्भर बनने की ओर अग्रसर हो सकेंगे।

इसके बाद जिलाधिकारी महोदय द्वारा बियाडा परिसर अन्तर्गत निर्माणाधीन टेक्सटाइल एवं लेदर उद्योग के लिए बन रहे प्लग एंड प्ले भवन स्थल का जायजा लिया गया। जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा कार्य की धीमी गति पर असंतोष व्यक्त किया गया एवं मौके पर उपस्थित अभियंता एवं कांट्रेक्टर को जुलाई 2023 तक गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया ।

इसके पश्चात जिला पदाधिकारी का काफिला पहुंचा स्काईलार्क फीड्स प्राईवेट लिमिटेड जहां पर मक्का से पोल्ट्री फीड को तैयार किया जाता है। दाना तैयार करने के प्रोसेसिंग एवं प्रक्रिया विधि का अवलोकन किया गया तथा उसके बाजार तक की जानकारी प्राप्त की गई। दाने को तैयार करने में लगने वाले कच्चा माल यथा- मक्का कहाँ से क्रय किया जाता है, किस मूल्य पर क्रय किया जाता है आदि की गहन जानकारी ली गई।

इसके बाद जिलाधिकारी महोदय द्वारा सीजी फूड्स इंडिया प्राईवेट लिमिटेड का जायजा लिया गया। सीजी फूड्स में 12 प्रकार के नूडल्स का उत्पादन होता है। सीजी फूड पार्क के प्रबंधक से नूडल्स प्रोसेसिंग से लेकर उत्पादन एवं बाजार की विधि एवं प्रक्रिया की जानकारी प्राप्त की गई तथा अवलोकन किया गया।

मौके पर उपस्थित औद्योगिक संस्थान के पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि उद्योगों को और विकसित करें तथा प्रोसेसिंग एवं उत्पादन की प्रक्रिया यहीं से करें तथा उचित बाजार की व्यवस्था करें।उन्होंने निर्देश दिया कि ईज़ ऑफ डूइंग बिजनेस के अनुरूप उद्यमियों के अनुकूल वातावरण बनाए।

जिला पदाधिकारी महोदय ने कहा कि औद्योगिक संस्थानों को विकसित करने में जिला प्रशासन पूर्ण सहयोग करेगा।

मौके पर निदेशक डीआरडीए श्री नीरज नारायण पांडेय, वरीय उप समाहर्ता श्री दीक्षित स्वेतम,जिला जनसंपर्क पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी मौजूद थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top