जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने पूर्णिया वासियों को संदेश देते हुए कहा है कि आए दिन वज्रपात की घटनाओं के कारण जान माल का नुकसान होता है। इसको ध्यान में रखते हुए सीएम नीतीश कुमार ने जनता और किसानों की सहूलियत के लिए मौसम बिहार मोबाइल ऐप लांच किया।जिलाधिकारी ने कहा कि अब आम जनता को मौसम से जुड़ी जानकारियां उनके फोन पर उपलब्ध होंगी। बिहार मौसम सेवा केंद्र के द्वारा “मौसम बिहार” ऐप के लॉन्च करने से अब वज्रपात से होने वाली घटनाओं में कमी आएगी।
इस ऐप के बारे में जानकारी देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि अब लोगों को घर बैठे बिहार के किसी भी क्षेत्र के मौसम की जानकारी एक क्लिक पर मिल सकेगी। इसके लिए उन्हें बस मौसम बिहार मोबाइल ऐप को अपने फोन में प्ले स्टोर पर जाकर इंस्टॉल करना होगा। इससे लोग खराब मौसम के बारे में पहले से ही जान पायेंगे जिससे कि अकस्मात होने वाली अप्रिय घटनाओं से से बच सकते हैं। ज्यादा से ज्यादा लोगों के मोबाइल पर यह ऐप इंस्टॉल हो सके और उन्हें मौसम का पूर्वानुमान मिल सके। इसका प्रचार प्रसार कर लोगों को जागरूक करने के लिए जिलाधिकारी ने सभी अनुमंडल पदाधिकारी जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं सभी अंचल अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा है की वे अपने अधीनस्थ पदाधिकारियों कर्मियों और आम जन को मौसम बिहार ऐप डाउनलोड करने तथा उसका उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित करें