डीएम कुंदन कुमार लगातार बाढ़ एवं सुखाड़ की पूर्व तयारी को लेकर समीक्षा बैठक एवं क्षेत्र भ्रमण तथा स्थल निरीक्षण कर संबन्धित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निदेश दे रहे है। पूर्व में दिए गए दिशा निर्देशों के अनुपालन को लेकर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आपदा प्रबंधन विभाग की समीक्षात्मक बैठक की गई। बैठक में अपर समाहर्ता, प्रभारी पदाधिकारी,आपदा प्रबंधन, सभी अनुमंडल पदाधिकारी सभी अंचलाधिकारी मौजूद थे।
जिलाधिकारी ने पूर्व में सभी अंचल एवं अनुमंडल पदाधिकारी एवं सभी प्रखण्डों के नोडल पदाधिकारियों को संभावित बाढ़ एवं सुखाड़ के मद्देनजर निर्देश दिया गया था की सभी संबंधित अधिकारी अपने अपने क्षेत्रों में जनप्रतिनिधियों एवं आमजनों के साथ बैठक कर बिंदुवार बाढ़ एवं सुखाड़ के समय होने वाले परेशानियों एवं उसके निदान को लेकर बैठक करेंगे एवं प्रतिवेदन आपदा प्रभारी को प्रस्तुत करें। ताकि बाढ़ एवं सुखाड़ के समय उत्पन्न होने वाली वाली समस्याओं एवं आपदा के प्रभाव को कम किया जा सके। समीक्षा के दौरान यह पाया गया की पूर्व में दिए हुए आदेश के आलोक में सभी संबंधित पदाधिकारियों द्वारा अपने अपने क्षेत्रों में जनप्रतिनिधियों एवं आमजनों के साथ बैठक कर बिंदुवार बाढ़ एवं सुखाड़ के समय होने वाले परेशानियों एवं उसके निदान को लेकर प्रतिवेदन आपदा प्रभारी को सुपुर्द कर दिया गया है।
जिसमें मुख्य रूप से नाव की आवश्यकता, बिजली की समस्या, डीजल अनुदान, गोताखोरों की प्रतिनियुक्ति इत्यादि बिंदु उभर कर आये हैं। इस पर जिला पदाधिकारी ने आपदा प्रभारी को अंचलवार प्राप्त प्रतिवेदन में दर्शाए गए समस्याओं को संबंधित विभाग से समन्वय कर उसका निदान ससमय करवाने का निर्देश दिया। साथ ही डीएम ने अग्निकांड के पीड़ितों के भुगतान की समीक्षाकी समीक्षा के दौरान पाया गया कि पूर्णिया जिला अन्तर्गत अग्निकांड के मामलों में शत प्रतिशत पीड़ितों का भुगतान कर दिया गया है। जिलाधिकारी ने अपर समाहर्ता ,आपदा प्रभारी एवं संबंधित कर्मियों के कार्यों की सराहना की।