Purnea Holi Milan: जिले में 2200 मतदान केंद्रों पर होगा मतदान, होली मिलन समारोह पर रहेगी नजर

लोकसभा आम निर्वाचन 2024 की पूर्व तैयारी को लेकर सोमवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी श्री कुन्दन कुमार की अध्यक्षता में निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं कोषांग के नोडल पदाधिकारी तथा वरीय पदाधिकारी के साथ समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के निमित्त निर्वाचन स्वच्छ, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने के उद्देश्य से संबंधित सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, कोषांगो के नोडल पदाधिकारी एवं वरीय पदाधिकारी को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा आम निर्वाचन 2024 की घोषणा के पश्चात ही जिला अन्तर्गत आदर्श आचार संहिता के निमित्त मतदान एवं मतगणना की पूर्व तैयारी से संबंधित एजेंडा वार विस्तृत चर्चा की गई :-भारत निर्वाचन आयोग के निदेशानुसार ऑनलाइन एवं ऑफलाइन संबंधित प्रतिवेदन ससमय भेजने तथा निषेधाज्ञा का अक्षरशः पालन सुनिश्चित करने और सरकारी भवनों ,पब्लिक प्रॉपर्टी से बैनर ,पोस्टर, वॉल राइटिंग हटाने, कम्युनिकेशन प्लान तैयार करने,मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधा से संबंधित तथा डिस्पैच सेंटर पर सुगम व्यवस्था की तैयारी, सुरक्षा एवं अन्य व्यवस्था,वाहनों की व्यवस्था, अर्धसैनिक बलों के आवासन, परिवहन,अंतर्जिला सीमा पर चौकसी बढ़ाने,चेक पोस्ट पुलिस,परिवहन, उत्पाद आदि के माध्यम से पर्यवेक्षण,सीसीए की कार्रवाई, सेक्टर पदाधिकारी फ्लाइंग स्क्वायड टीम, स्टेटिक सर्विलांस टीम,शराब बंदी का कड़ाई से अनुपालन,सोशल मीडिया पर निगरानी इवीएम डिस्पैच सेंटर की सिक्योरिटी,चिन्हित 85 प्लस वृद्धजन एवं 40% से ऊपर दिव्यांगजन मतदाताओं के लिए पोस्टल बैलेट की व्यवस्था जो मतदाता केंद्र पर जाने में सक्षम नहीं है उन्हें सुनिश्चित कराने आदि विषयों पर विस्तृत चर्चा करते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला पंचायत राज पदाधिकारी तथा सहायक निदेशक दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग को जिस स्कूल तथा सामुदायिक भवन, आंगनबाड़ी केंद्रों पर मतदान केंद्र बनाया गया है वहां दिव्यांगजन मतदाताओं के लिए व्हीलचेयर की व्यवस्था कराने का निर्देश दिया गया। कम्युनिकेशन प्लान तैयार कर निर्धारित समय सीमा के अंदर भेजने का निर्देश सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को दिया गया। सामग्री कोषांग के नोडल पदाधिकारी को सामग्री वितरण की बेहतर तैयारी समय पर करने का निर्देश दिया गया।निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं जिला परिवहन पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि आपस में बेहतर समन्वय बनाकर बुथो से वाहन की मैपिंग समय पर करना सुनिश्चित करें। सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी तथा संबंधित वरीय पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि होली एवं ईद तथा पर्व के अवसर पर विधि व्यवस्था का अनुपालन मुस्तैदी के साथ कराना सुनिश्चित करेंगे।

होली मिलन एवं पर्व त्यौहार के अवसर पर आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया। बिहार में शराब पूर्ण रूप से बंद है। जीरो टॉलरेंस पर कड़ाई से अनुपालन करने का निर्देश दिया। सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देशित किया गया की गर्मी में आग लगने की संभावना रहती है इसलिए फायर ब्रिगेड की गाड़ियों का बाॅडी जांच करा कर क्रियाशील बनाने का निर्देश दिया गया।

जिला पदाधिकारी द्वारा सभी पदाधिकारियों को मतदाता जागरूकता अभियान को प्रभावि ढंग से बढ़ावा देने का निर्देश दिया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा पिछले चुनाव में कम मतदान वाले बूथों को चिन्हित कर प्रभावी ढंग से मतदाता जागरूकता घर -घर अभियान चलाने का निर्देश स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी को दिया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा सभी कार्यक्रमों में मतदाता जागरूकता का आयोजन करने का निर्देश सभी उपस्थित पदाधिकारियों को दिया गया।जिला निर्वाचन पदाधिकारी महोदय द्वारा सभी कोषांग के नोडल पदाधिकारी एवं संबंधी पदाधिकारी को अच्छे से प्लानिंग कर कार्य करने का निर्देश दिया गया। लोकतंत्र महापर्व है।

निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों का अक्षरशः गुणवत्तापूर्ण अनुपालन ससमय पर करने का निर्देश दिया गया। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता , सहायक समाहर्ता, नगर आयुक्त नगर निगम पूर्णिया,विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा,उप निर्वाचन पदाधिकारी, सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी तथा सभी कोषांगो के नोडल पदाधिकारी, और अनुमंडल एवं प्रखंड स्तर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं अन्य संबंधित पदाधिकारि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े थें ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top